लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: हैदराबाद से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आगे, औरंगाबाद सीट से इम्तियाज जलील को बढ़त

हैदराबाद लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के असदुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं. बीजेपी के डॉक्टर भगवंत राव इस दौड़ में काफी पीछे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील (File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना जारी है. हैदराबाद लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) के असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi )आगे चल रहे हैं. बीजेपी के डॉक्टर भगवंत राव इस दौड़ में काफी पीछे हैं. साल 2014 में ओवैसी ने इस सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.

वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र पर AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील सईद अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और शिवसेना के मौजूदा सांसद चंद्रकांत खैरे से आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष जंबाड काफी पीछे तीसरे स्थान पर हैं.

बता दें कि रुझानों में अभी तक बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA 300 का आंकडा पार कर चुकी है वहीं कांग्रेस 70-80 के बीच सिमटी हुई है और अन्य को 118 सीटें मिल रही है. रुझानों ने चुनाव नतीजों की तस्वीरें काफी हद तक साफ कर दी है.

Share Now

\