बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान, कहा- अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी स्वीकारें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्पष्ट और एकमत से लिया गया फैसला बताते हुए शनिवार को कहा कि इस फैसले को सबको सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए. नीतीश ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo Credits: IANS)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्पष्ट और एकमत से लिया गया फैसला बताते हुए शनिवार को कहा कि इस फैसले को सबको सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए. नीतीश ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए. इससे सदभावना का वातावरण बनेगा."

उन्होंने कहा, "जो भी आज सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है, वह स्पष्ट फैसला है, एकमत से फैसला है. अदालत ने सारी बातें कहीं हैं. उन्होंने कुछ सरकार को जिम्मेदारी दी है. इस फैसले को हर पक्ष को सुनने के बाद हम सबको, पूरे देश को, लोगों को अच्छी तरह, सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए. आगे इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. यह मेरा व्यक्तिगत रूप से सभी लोगों से आग्रह है."

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की सौहार्द बनाए रखने की अपील

उल्लेखनीय है कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की एक संविधान पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद पर शनिवार को अपना फैसला सुना दिया है.

Share Now

\