अलका लांबा ने AAP से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज

आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहीं विधायक अलका लांबा ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, 'आप को 'गुड बाय' कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का समय आ गया है. पिछले 6 साल की यात्रा मेरे लिए एक बड़ी सीख थी. सबका धन्यवाद. जय हिन्द.'

अलका लांबा (Photo Credits- Facebook)

आम आदमी पार्टी (AAP) से नाराज चल रहीं विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, 'आप को 'गुड बाय' (Good Bye) कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का समय आ गया है. पिछले 6 साल की यात्रा मेरे लिए एक बड़ी सीख थी. सबका धन्यवाद. जय हिन्द.' इससे पहले मंगलवार को अलका लांबा ने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं. दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) से विधायक अलका ने सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अलका लांबा ने कहा था, ‘सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि यूपीए की प्रमुख और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की एक बड़ी नेता भी हैं. देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा बाकी थी. आज मौका मिला तो उनसे हर मुद्दे पर खुलकर बात हुई.’ उन्होंने कहा था, ‘राजनीति में ये विमर्श का दौर चलते रहता है और चलते रहना चाहिए.' यह भी पढ़ें- AAP विधायकों के WhatsApp ग्रुप से फिर हटायी गईं अलका लांबा, अरविंद केजरीवाल पर भड़कीं.

अलका लांबा का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि  चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा कुछ समय से आम आदमी पार्टी के नेतृत्व से नाराज चल रही थीं. अलका लांबा कई मौकों पर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं की तारीफ करती नजर आईं हैं. वह पहले भी एनएसयूआई और कांग्रेस में रह चुकी हैं.

Share Now

\