सोनभद्र सामूहिक हत्याकांड पर विपक्ष ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- अपराधियों के आगे नतमस्तक
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र में बुधवार को जमीन के विवाद में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में नौ लोगों की हत्या के वारदात को लेकर सपा और कांग्रेस ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेराव किया है. सपा प्रमुख प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सूबे की भाजपा सरकार पर अपराधियों के आगे नतमस्तक होने का आरोप लगाया.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा ''अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीन विवाद में 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक!''

उन्होंने वारदात में मारे गये सभी लोगों के परिजन को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के संभल में दो सिपाहियों की हत्या कर कैदी वैन से फरार हुए 3 बदमाश

उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट किया ''भाजपा राज में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिन-दहाड़े हत्याओं का दौर जारी है. सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा तीन महिलाओं समेत नौ गोंड आदिवासियों की सरेआम हत्या ने दिल दहला दिया.''

प्रियंका ने कहा ''प्रशासन-प्रदेश मुखिया-मंत्री सब सो रहे हैं. क्या ऐसे बनेगा अपराध मुक्त प्रदेश?''

मालूम हो कि सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के उधा गांव में जमीन के विवाद को लेकर ग्रामीणों पर की गयी गोलीबारी में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 19 अन्य जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बतायी जाती है.