Kannauj Lok Sabha Election 2024 Results LIVE: कन्नौज से अखिलेश यादव आगे
कन्नौज संस्कृत शब्द कान्यकुब्ज से बनाया गया है. उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे समृद्ध शहर था.
Kannauj Lok Sabha Election 2024 Results LIVE: कन्नौज से अखिलेश यादव शुरूआती रुझानो में आगे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा क्षेत्र में से एक है. यहाँ पर 5 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमे छीबरामऊ, कन्नौज, रसुलाबाद, तिर्वा, बिधूना. इनमे से 4 सीट बीजेपी के नाम है और एक सीट समाजवादी पार्टी के नाम था पिछले विधानसभा चुनाव में. वैसे तो यह समाजादी पार्टी का गढ़ माना जाता है पर पिछले लोकसभा चुनाव को भारतीय जनता पार्टी मे जीता था. इस बार सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) यहाँ से चुनाव लड़ रहें है.
2019 का जनादेश
बीजेपी के सुब्रत पाठक को 563,087 वोट मिले. सपा की डिम्पल यादव को 5,50,734 वोट मिले. एसएचएस के आनंद विक्रम सिंह को 4,922 वोट मिले.
2014 का जनादेश
सपा की डिम्पल यादव को 4,89,164 वोट मिले. बीजेपी के सुब्रत पाठक को 4,69,256 वोट मिले. बसपा के निर्मल तिवारी को 1,27,785 वोट मिले.
2024 के चौथे चरण का चुनाव 13 मई 2024 को समाप्त हो चुका है, इसका रिजल्ट 4 जून 2024 को आने की संभावना है.