अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- उत्तर प्रदेश में बढ़ा गुंडाराज और भ्रष्टाचार
सीएम योगी और अखिलेश यादव (Photo Credit-PTI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले तीन साल के दौरान गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम पर है. अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी की पिछले तीन साल की सरकार में गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम पर है .

उन्होंने कहा, ‘‘वे 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि किसानों की आय आधी रह गई है . सपा के 14 विधायक और विधान परिषद सदस्य 29 फरवरी को महोबा गए और वहां उन 65 किसानों के परिजन से मुलाकात की जिन्होंने वित्तीय संकट के चलते आत्महत्या की.’’ यह भी पढ़ें: योगी सरकार के 3 साल: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर योगी ने कहा- मोदी की प्रेरणा बनी संबल

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के इस दावे का खंडन किया कि बीजेपी की सरकार नंबर एक है . उन्होंने कहा कि ये सरकार स्वास्थ्य सेवाएं देने, शिक्षा, मिड डे मील, फर्जी मुठभेड़, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, बलात्कार पीड़ितों के उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के मोर्चे पर विफलता के मामले में नंबर एक है.