छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी (Former Chief Minister Ajit Jogi) का निधन हो गया. अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) ने ट्वीट कर लिखा, 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है. माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए. गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया था. जहां इलाज के दौरान अजीत जोगी कोमा में चले गए थे. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अजीत जोगी सूबे के प्रथम सीएम बने थे. साल 2000 से लेकर वर्ष 2003 तक उन्होंने सीएम का पद संभाला था.
बता दें कि अजीत जोगी को पिछले 9 तारीख को शनिवार के दिन दिल का दौरा पड़ा था. अजित जोगी को नाश्ता करने के बाद उनके पिता को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी और उन्हें गंभीर हालत में यहां भर्ती कराया गया था. जहां उस वक्त पत्नी व वरिष्ठ चिकित्सक रेणु जोगी ने कहा था कि उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है. उसके बाद उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा गया था.
अजित जोगी के पुत्र अमित जोगी का ट्वीट:-
२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया। pic.twitter.com/RPPqYuZ0YS
— Amit Jogi (@amitjogi) May 29, 2020
अजीत जोगी ने जोगी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की नौकरी छोड़ कर राजनीति में प्रवेश किया था और इस समय वह मरवाही क्षेत्र से विधायक थे. अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बनें, जब सन् 2000 में इसे मध्य प्रदेश से अलग कर नया राज्य घोषित किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने 2003 में विधानसभा के पहले चुनाव में कांग्रेस को हराया था. कांग्रेस नेताओं के साथ मतभेदों के कारण 2016 में जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन किया और इसके प्रमुख बनें थे.