अजीत डोभाल को मिला कैबिनेट रैंक का दर्जा, बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, पांच साल के लिए होगी नियुक्ति

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भारत सरकार में सोमवार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Photo Credits: PTI)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) को भारत सरकार में सोमवार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे अजीत डोभाल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहेंगे. उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है. इसी के साथ ही अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके मिश्रा को प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है.

डोभाल को यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) में उनके योगदान को देखते हुए दी गई है. भारतीय सेना (Indian Army) के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइल (surgical strike) और एयर स्ट्राइक की योजना का श्रेय डोभाल को दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार में एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाने पर भारतीय-अमेरिकियों ने किया स्वागत

बता दें कि अजित डोभाल 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अजित डोभाल ने अपने करियर का ज्यादातर समय आईबी में बिताए हैं. वह पूर्व आईबी प्रमुख भी रह चुके हैं. वह छह साल तक पाकिस्तान में भी रहे. अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह पुलिस अधिकारी रहे और उन्हें 1998 में कीर्ति चक्र से भी सम्मानित किया गया था.

Share Now

\