बी. एस. येदियुरप्पा का शर्मनाक बयान, कहा- एयर स्ट्राइक करने से पीएम मोदी के पक्ष में बनी लहर, कर्नाटक में 22 सीट जीतेगी बीजेपी

येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा कर दी है. इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी.

बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits: PTI)

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मंगलवार को भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक पर कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा (B. S. Yeddyurappa) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पक्ष में लहर पैदा कर दी है. इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी. येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘दिनों-दिन बीजेपी के पक्ष में लहर बनती जा रही है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है.’’

बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि दिनोंदिन बीजेपी के पक्ष में लहर बनती जा रही है. पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह कर देने के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है. इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पत्रकारों बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस एयर स्ट्राइक की कार्रवाई से देश के नौजवानों में जोश भर दिया है. इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में नहीं बनी गठबंधन पर बात, अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

गौरतलब है कि विपक्षी दल बीजेपी पर लगातार सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का सियासी फायदा उठाने का आरोप लगाते आएं हैं. येदियुरप्पा की टिप्पणी से इस पर फिर से चर्चा तेज होने की उम्मीद है. कांग्रेस ने तनाव के इस दौर में पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम करने पर भी सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर येदियुरप्पा के बयान के बाद बीजेपी का एक बार फिर विपक्षियों के निशाने पर आना तय है.

Share Now

\