Air India Disinvestment: सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया बेचे जाने का किया विरोध, कहा-राष्ट्र विरोधी फैसला, जाऊंगा अदालत
BJP सांसद सुब्रमण्यम (Photo Credtis- FB)

नई दिल्ली:- राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) मोदी सरकार के उस फैसले के विरोध में उतर आए हैं जिसमें एअर इंडिया (Air India) को बेचने की बात कही गई है. सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं और उन्होंने अपने ही सरकार को गलत ठहराया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कहा कि ये डील पूरी तरह राष्ट्रविरोधी है और मैं इसके खिलाफ कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. हम अपने परिवार का बेशकीमती चीज नहीं बेंच सकते हैं. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. एयर इंडिया (Air India) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए भारत सरकार ने बोली का आमंत्रण दिया है. बोली लगाने वालों को 17 मार्च 2020 तक सबमिशन करना होगा.

बता दें कि यह पहली नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया को बेचने की सरकार की योजना से नाखुश हैं. इससे पहले उन्होंने यह कहते हुए भी इसकी आलोचना की थी कि इस मुद्दे पर फिलहाल संसदीय पैनल द्वारा चर्चा की जा रही है. अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं अदालत जाऊंगा, वे यह भी जानते हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले स्टॉक एक्सचेंजों पर एयर इंडिया के 49 फीसदी शेयरों को सूचीबद्ध करने का सुझाव दिया था. यह भी पढ़ें:- Air India Disinvestment: एयर इंडिया में 100 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार, केंद्र ने जारी किया ज्ञापन.

गौरतलब हो कि एक रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया पर 50,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कर्ज है. 2018-19 में 8,556.35 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. इसलिए सरकार एयर इंडिया को बेचना चाहती है.  गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सात जनवरी को एयर इंडिया के एक मंत्रिस्तरीय पैनल ने एयरलाइन के विनिवेश के लिए इन्वाइटिग एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट और शेयर खरीद समझौते के मसौदे को मंजूरी दी थी.