Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में AIMIM कमल हासन की पार्टी MNM से मिला सकती है हाथ, 25 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टीएआईएमआईएम तमिलनाडु में कमल हसन की पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है

असदुद्दीन ओवैसी व कमल हसन (Photo Credits PTI)

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)  को मिली जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं. ऐसे में खबर है कि अगली साल 2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पार्टी का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनेता से नेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) से मिलकर चुनाव लड़  सकती हैं. रिपोर्ट की माने तो एआईएमआईएम राज्य की 25 सीटों पर चुनाव लड़ने लड़ने के बारे में विचार कर रही हैं.

एआईएमआईएम के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष वेकेल अहमद के अनुसार 'पार्टी 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में विचार कर रही है.  क्योंकि उत्तर तमिलनाडु में मुस्लिम वोटों का एक बड़ी संख्या हैं. वेकेल अहमद ने कहा, 'एआईएमआईएम  तमिलनाडु की किन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और कहां नहीं. इस पर विचार चल रहा है. जिस पर जल्द ही अधिकारिक घोषणा होने वाली हैं. यह भी पढ़े: Fact Check: क्या पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए बीजेपी ने ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ कर लिया है गठबंधन? फेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

बता दें कि अगले साल 2021 पश्चिम बंगाल,असम, केरल, पुडुचेरी के साथ ही तमिलनाडु में चुनाव होने जा रहा है. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बारे में अब तक को खबर है. उनकी पार्टी बिहार में जीत हासिल करने के बाद तमिलनाडु के साथ ही पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने वाली हैं. हालांकि ओवैसी इन दोनों राज्यों में ही नहीं उनका कहना है उनकी पार्टी आने वाले दिनों में लोगों के न्याय के लिए पूरे देश में चुनाव लड़ने वाली हैं.

Share Now

\