Ahmednagar Mock Poll: अहमदनगर के बीजेपी नेता सुजय विखे पाटिल की मांग हुई मंजूर, चुनाव आयोग ने दिए 40 मतदान केंद्रों पर मॉकपोल करने के आदेश
अहमदनगर दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा सांसद सुजय विखे पाटिल ने मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इसके चलते उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से कुछ केंद्रों पर वोटों की दोबारा गिनती कराने की मांग की थी. अब इस मामले में चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन आयोग को अहम निर्देश दिया है.
Ahmednagar Mock Poll : अहमदनगर दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा सांसद सुजय विखे पाटिल ने मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इसके चलते उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से कुछ केंद्रों पर वोटों की दोबारा गिनती कराने की मांग की थी. अब इस मामले में चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन आयोग को अहम निर्देश दिया है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने जिला चुनाव आयोग को उन 40 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराने का निर्देश दिया है, जिन पर सुजय विखे ने आपत्ति जताई है.इस साल के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने कई लोगों को झटका दिया है. अहमदनगर दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का चुनाव बहुत प्रतिष्ठित हो गया था. ये भी पढ़े :लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के लिए राकांपा से गठबंधन जिम्मेदार: साप्ताहिक
इस सीट पर बीजेपी ने सुजय विखे पाटिल को टिकट दिया था, तो वही एनसीपी शरद पवार गुट ने निलेश लंके को उम्मीदवारी दी थी. इसमें निलेश लंके ने सुजय विखे पाटिल को हराया था. इसके बाद सुजय विखे पाटिल ने आरोप लगाया था कि मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी हुई है.
इस मामले में सुजय विखे पाटिल ने केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत की थी. अब इस शिकायत पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. जिन 40 मतदान केंद्रों पर आपत्ति है, उन पर मॉक पोल कराने का निर्देश जिला निर्वाचन आयोग को दिया है. इसलिए अब जिन बूथ पर विखे ने आपत्ति जताई थी, वहां की ईवीएम की मेमोरी खाली कर वोटों का सत्यापन किया जाएगा. चुनाव आयोग के इन निर्देशों से सुजय विखे को बड़ी राहत मिली है.