कोलकाता : पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने गुरुवार को कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा के अनुरोध पर तृणमूल विधायक देबश्री रॉय से मिलने के लिए सहमत हुए. हालांकि, मोइत्रा ने इस दावे से इनकार किया कि यह राजनीति से प्रेरित है.
बीजेपी में शामिल होना चाह रही दो बार की तृणमूल कांग्रेस विधायक देबश्री रॉय ने पिछले सप्ताह यहां भगवा पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष से यहां उनके आवास पर मिलने का असफल प्रयास किया था.
रॉय घोष से मुलाकात नहीं कर सकी थी क्योंकि वह उस समय घर पर नहीं थे. रॉय 14 अगस्त को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय गयी थी. गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए, घोष ने दावा किया कि वह मोइत्रा के अनुरोध करने पर रॉय से मिलने के लिए सहमत हुए.