महुआ मोइत्रा के अनुरोध पर तृणमूल विधायक देबश्री रॉय से मुलाकात करने के लिए सहमत हुआ: दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष (Photo Credits- Facebook)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने गुरुवार को कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा के अनुरोध पर तृणमूल विधायक देबश्री रॉय से मिलने के लिए सहमत हुए. हालांकि, मोइत्रा ने इस दावे से इनकार किया कि यह राजनीति से प्रेरित है.

बीजेपी में शामिल होना चाह रही दो बार की तृणमूल कांग्रेस विधायक देबश्री रॉय ने पिछले सप्ताह यहां भगवा पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष से यहां उनके आवास पर मिलने का असफल प्रयास किया था.

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेशी मुस्लिमों को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बताया खतरा, कहा- राज्य में भी लागू हो NRC

रॉय घोष से मुलाकात नहीं कर सकी थी क्योंकि वह उस समय घर पर नहीं थे. रॉय 14 अगस्त को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय गयी थी. गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए, घोष ने दावा किया कि वह मोइत्रा के अनुरोध करने पर रॉय से मिलने के लिए सहमत हुए.