इथोपिया प्लेन क्रैश के बाद IGIA पर सामान्य हो रहे हैं हालात, अधिकांश विमान सेवाएं अब समय से भरेंगी उड़ान

विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) द्वारा विमानन कंपनियों से सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों का परिचालन रोकने के लिए कहने के एक दिन बाद यहां इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गुरुवार (आईजीआईए) को हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिखाई दिए.

बोइंग 737 मैक्स 8 (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली:  विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) द्वारा विमानन कंपनियों से सभी बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 MAX) विमानों का परिचालन रोकने के लिए कहने के एक दिन बाद यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर गुरुवार (आईजीआईए) को हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिखाई दिए. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को आईजीआईए पर हालात अब काबू में हो गए हैं क्योंकि रद्द की गईं अधिकांश विमान सेवाएं अब पहले से तयशुदा हैं.

विमान सेवाओं को रद्द किए जाने से सबसे ज्यादा प्रभावित स्पाइसजेट को गुरुवार को बॉम्बार्डियर क्यू4 और बोइंग 737 एनजी से अतिरिक्त सेवाएं लेनी पड़ीं. स्पाइसजेट ने विमान सेवाओं के रद्द होने के कारण परेशानियों का सामना कर रहे यात्रियों को इन विमानों में बैठाया क्योंकि मैक्स सहित 14 विमानों को दूसरे दिन भी उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें: इथोपियन प्लेन क्रैश के बाद अमेरिका ने कहा- बोइंग 737 मैक्स विमानों की सेवाएं रोकने का कोई आधार नहीं

स्पाइसजेट ने बुधवार को एक बयान में कहा, "76 विमानों के हमारे बेड़े में से 64 विमान परिचालन में हैं. हम अपने यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने और अपने परिचालन में सामान्य हालात हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं."

जेट एयरवेज के यात्रियों को बहुत पहले ही विमान सेवाओं के रद्द होने की जानकारी दे दी गई थी क्योंकि विमानन कंपनी के अधिकतर विमान किराए का भुगतान नहीं किए जाने के कारण पहले से ही नियमित रूप से उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. इसलिए इसके यात्रियों को मैक्स के उड़ान नहीं भरने के कारण किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई. इस बीच, विमान सेवाएं रद्द होने के बाद इंडिगो और गोएयर बुकिंग में सबसे अधिक उछाल दर्ज कर रहीं हैं. इंडिगो तो अपने कुछ मार्गों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग पर छूट भी दे रही है.

Share Now

\