Rahul Gandhi: 'चुनाव के बाद अब खत्म हो गया डर', वर्जीनिया के हर्नडन में बोले राहुल गांधी (Watch Video)
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. यहां उन्होंने वर्जीनिया के हर्नडन में भारतीय समुदाय की मौजूदगी में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.
Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. यहां उन्होंने वर्जीनिया के हर्नडन में भारतीय समुदाय की मौजूदगी में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद कुछ तो बदला है. कुछ लोगों ने कहा था 'हमें अब डर नहीं लगता, डर अब चला गया है'. मेरे लिए यह दिलचस्प है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया और छोटे कारोबारियों पर एजेंसियों का दबाव बनाया, सबकुछ सेकंड में गायब हो गया. इस डर को फैलाने में उन्हें सालों लग गए और यह कुछ सेकंड में गायब हो गया.
''संसद में मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, ईश्वर से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो चुका है, यह सब अब इतिहास है.''
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा यह नहीं समझती कि यह देश सबका है. भारत एक संघ है और यह संविधान में साफ लिखा है. जबकि, भाजपा और आरएसएस कहते हैं कि यह संघ नहीं है, यह अलग है. कुछ राज्य दूसरे राज्यों से कमतर हैं। कुछ भाषाएं दूसरी भाषाओं से कमतर हैं. कुछ धर्म दूसरे धर्मों से हीन हैं और कुछ समुदाय दूसरे समुदायों से हीन हैं. जबकि उन्हें सोचना चाहिए कि हर राज्य का अपना इतिहास और अपनी परंपरा होती है. आरएसएस की विचारधारा के अनुसार तमिल, मराठी, बंगाली और मणिपुरी हीन भाषाएं हैं. आरएसएस के लोग भारत को नहीं समझते.
भारत में लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या भारत में सिख को पगड़ी पहनने की इजाजत होगी. क्या भारत में सिख को कड़ा पहनने की इजाजत होगी या वह गुरुद्वारा जा सकेगा. यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं है, यह सभी धर्मों के लिए है. इस बात को लेकर हमारी उनसे लड़ाई है. चुनाव से तीन महीने पहले हमारे सारे बैंक खाते सील कर दिए गए. इसके बावजूद हमने चुनाव लड़ा और बीजेपी को पस्त किया.