सुषमा स्वराज के बाद अब उमा भारती भी नहीं लड़ेगी अगला आम चुनाव, राम मंदिर निर्माण को बताया अपना लक्ष्य

सुषमा स्वराज के बाद अब बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एलान किया है कि वो अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस बात ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ लोकसभा चुनाव से दूर रहेंगी बल्कि अगले डेढ़ साल तक हर तरह के चुनाव से दूर रहेंगी.

उमा भारती (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के बाद अब  बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने ऐलान किया है कि वो अब लोकसभा चुनाव (Election) नहीं लड़ेंगी. इस बात ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ लोकसभा चुनाव से दूर रहेंगी बल्कि अगले डेढ़ साल तक हर तरह के चुनाव से दूर रहेंगी. उमा भारती ने कहा है कि चुनाव से दूर वह अगले डेढ़ साल तक गंगा सफाई और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर फोकस करेंगी. उमा ने कहा उनका लक्ष्य अब राम मंदिर बनवाना है और अपना वक्त वो मंदिर निर्माण के लिए देना चाहती हैं.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को भोपाल में ऐलान किया. उन्होंने कहा वो राजनीति तो जिंदगी भर करेंगी लेकिन अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं. उमा भारती ने कहा उनका सपना है कि अयोध्या में राम मंदिर बने. इसी काम में वो अपना वक्त देना चाहती हैं. बता दें कि उमा भारती उत्तर प्रदेश में झांसी से सांसद हैं.

गौरतलब है कि उमा भारती से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी 2019 का लोकसभा चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था. सुषमा स्वराज विदिशा से सांसद हैं. मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान इंदौर में उन्होंने इसका एलान किया था. यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण: उमा भारती ने की उद्धव ठाकरे की सराहना, आजम-औवेसी भी करें सहयोग

बता दें कि सुषमा स्वराज ने कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. इस दौरान डॉक्टरों ने 6 घंटे तक उनकी सर्जरी की थी. सुषमा को एक 40 साल की महिला ने किडनी दान की थी. उनकी सर्जरी कार्डियो थोरासिस केंद्र के 50 डॉक्टरों की टीम ने की थी जिनमें प्रतिरोपण सर्जन, प्रतिरोपण एनेस्थेलॉजिस्ट, नर्स, टेक्नीशियन और अन्य सहयोगी कर्मचारी थे.

Share Now

\