नवजोत सिंह सिद्धू को दिग्विजय की सलाह, कहा- अपने दोस्त इमरान को समझाइए, उसकी वजह से ही पड़ रही है गाली
नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान (Photo Credit-PTI)

पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) काफी लंबे समय से विवादों से घिरे हैं. 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद सिद्धू पर विवाद और गहरा गया है. अब सिद्धू की खुद की पार्टी कांग्रेस उन्हें खरी-खोटी सुना रही है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाने पर कांग्रेस ने सिद्धू के बचाव की कोशिश जरुर की थी लेकिन पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान का बचाव करने के बाद उन्हें कांग्रेस (Congress) से भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिद्धू को नसीहत दी है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि नवजोत सिद्धू अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइए, उसकी वजह से ही आपको गाली पड़ रही है. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: सिद्धू अपने बयान पर कायम, कहा- कंधार विमान अपहरण के समय बेडियां खोलने वाले कौन थे

दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री इमरान खान आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंपने की हिम्मत दिखाते हैं. इससे आप पाकिस्तान को वित्तीय संकट से बाहर निकालने के साथ-साथ नोबेल शांति पुरस्कार के लिए फ्रंट रनर होंगे.

बता दें कि बीते शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए पुलवामा आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. उनकी कोई जात नहीं होती. सिद्धू ने कहा कि मारना हमेशा हल नहीं होता है. सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार दिया और इस घटना की निंदा की. उन्‍होंने कहा कि जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सिद्धू के इस बयान पर उनके काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. लोगों का कहना था कि 40 जवानों की मौत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बातचीत की बात कहकर पाकिस्तान का बचाव कर रहे है. कई लोगों ने उनको कांग्रेस से हटाने की मांग की वहीं उनको सोनी टीवी ने भी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से हटा दिया गया.