Karnataka: 'PayCM' पोस्टर के बाद अब सामने आए जॉब, कॉन्ट्रैक्ट और सीएम पद के बदले पैसे वाले स्क्रीनशॉट
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

बेंगलुरु: कर्नाटक में बसवराज बोम्मई सरकार पर कांग्रेस घोटालों के आरोप लगा रही है. सीएम बोम्मई को घेरते हुए कांग्रेस ने पहले बेंगलुरु में जगह-जगह पेसीएम (PayCM) नाम के पोस्टर लगाए हैं. बेंगलुरु में चिपकाए गए 'PayCM' के पोस्टर के बाद कांग्रेस ने अब सीएम पद के लिए नकद और 40 प्रतिशत कमीशन के स्क्रीनशॉट जारी किए हैं. इन स्क्रीनशॉट में PSI Scam सहित सहायक प्रोफेसर और जूनियर इंजीनियर भर्ती घोटाला समेत विभिन्न घोटालों के बारे में में बताया गया है.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार पेसीएम पोस्टर के बाद आज जारी हुए कई नए स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि जूनियर इंजीनियर पद के लिए 30 लाख रुपये मिले हैं. दूसरे स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि ठेकेदारों' के विवरण के साथ 40 प्रतिशत प्राप्त हुआ. एक अन्य स्क्रीनशॉट में कहा गया कि PSI Scam के 80,00,000 रुपये मिले हैं. एक स्क्रीनशॉट में कहा गया कि सीएम पद के लिए भुगतान विफल रहा है. इसमें 2,500 करोड़ रुपये का लेनदेन मूल्य लिखा हुआ है.

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने बुधवार को बेंगलुरु में PayCM पोस्टर्स लगाए थे. इन पोस्टर्स में मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई की तस्वीर के साथ एक QR कोड दिया गया था. जिसे स्कैन करने पर कांग्रेस की बनाई वेबसाइट खुलती है.

40 परसेंट सरकार नाम की इस वेबसाइट पर कांग्रेस ने बताया है कि कैसे बीजेपी के राज में कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन रेट सामान्य हो गया है.