छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का गठन, शपथ ग्रहण के बाद ही कांग्रेस के सामने आई मुसीबत, उठने लगे बगावती सुर

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का गठन होते ही सरकार के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. मंत्रिमंडल के गठन होते ही कांग्रेस नेताओं के बीच बगावत की खबर सामने आ रही है.

भूपेश बघेल अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ (File Photo)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के मंत्रिमंडल का गठन होते ही सरकार के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.  मंत्रिमंडल के गठन होते ही कांग्रेस (Congress) नेताओं के बीच बगावत की खबर सामने आ रही है. राजिम विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता अमितेश शुक्ला ने मंत्री ना बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. शुक्ला ने कहा कि 'मेरा नाम शपथ लेने वाले मंत्रियों में नहीं है. मेरा परिवार नेहरु-गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ जुड़ा रहा है. मैं उनसे हमेशा न्याय की उम्मीद करूंगा.'

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 11 मंत्रियों ने शपथ ली है. विधायकों को राजधानी रायपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला को दोबारा कांग्रेस नई सरकार के मंत्रिमंडल में जगह देगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- पनामा केस: सीएम बघेल करवाएंगे रमन सिंह के बेटे की जांच, जल्द बनेगा जांच दल

कांग्रेस सरकार में जगह नहीं मिलने से शुक्ल के साथ-साथ उनके समर्थक भी नाराज हैं. कहा जा रहा है कि शुक्ला ने राजिम सीट से छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. यही नहीं उनके परिवार और राजिम विधानसभा से कांग्रेस की जीत होने पर सालों से यह रिकॉर्ड रहा है कि जो भी यहां से जीत हासिल करता है, उसे कांग्रेस सरकार में मंत्री पद दिया जाता है.

Share Now

\