RJD Manifesto: 15 अगस्त के बाद 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी! बिहार में 5 नए एयरपोर्ट! तेजस्वी ने जारी किया घोषणा पत्र
तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो 15 अगस्त के बाद देश के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो 15 अगस्त के बाद देश के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाएगी. सरकार बनने के बाद 15 अगस्त से ही 30 लाख खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा 70 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा. इस तरह कुल 1 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी.
यह घोषणा चुनाव से पहले युवाओं को लुभाने की कोशिश मानी जा रही है. बेरोजगारी देश की एक बड़ी समस्या है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना किसी भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. देखना होगा कि तेजस्वी यादव अपने इस वादे को कैसे पूरा करते हैं और क्या वाकई 1 करोड़ युवाओं को नौकरी मिल पाती है या नहीं.
तेजस्वी यादव ने बिहार में 5 नए एयरपोर्ट बनवाने का वादा किया
तेजस्वी यादव ने बिहार में नए एयरपोर्ट बनवाने का वादा भी किया है. उन्होंने कहा कि "बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हम राज्य में पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में 5 नए हवाई अड्डे बनाने जा रहे हैं..."