कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कर्नाटक में आनंद सिंह के बाद विधायक रमेश जरकीहोली ने भी दिया इस्तीफा
कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विजयनगर से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह के बाद अब विधायक रमेश जरकीहोली ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा के अध्यक्ष को सौंपा है. ऐसा माना जा रहा है कि ये विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.
नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Cognress) को बड़ा झटका लगा है. विजयनगर से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह (Anand Singh) के बाद अब विधायक रमेश जरकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा के अध्यक्ष को सौंपा है. ऐसा माना जा रहा है कि ये विधायक भाजपा (BJP) में शामिल होंगे. इन इस्तीफों से कुमारस्वामी सरकार के अस्थिर होने का भी खतरा बढ़ गया है.
बता दें कि कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) के लिए सोमवार एक बुरा दिन साबित हुआ. पहले कांग्रेस विधायक आनंद सिंह (Anand Singh) ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद बेलगावी जिले में गोकाक के विधायक रमेश जरकीहोली (Congress MLA Ramesh Jarkiholi) ने भी अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष आर रमेश कुमार को भेज दिया है. यह भी पढ़े-कर्नाटक: कांग्रेस को झटका, MLA आनंद सिंह ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक रमेश जारकीहोली ((Congress MLA Ramesh Jarkiholi) करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबे हुए हैं. राज्य के कई बैंकों ने उन्हें 10 दिन के अंदर कर्ज चुकाने के नोटिस जारी किए हैं. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि निर्धारित अवधि में कर्ज नहीं चुकाने पर उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.