नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बीजेपी ने फिर से उन पर निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ नया नहीं था, वही पुरानी बातें और वही आरोप. उन्होंने कहा, "आज एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एक बार फिर वही व्यवहार दिखाया और वही तरीके अपनाए, जिनसे वह हमेशा बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ नया नहीं था."
संबित पात्रा ने राहुल गांधी के 2019 के राफेल मामले को याद करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने उसी तरह से दावा किया था कि एक बड़ा खुलासा होने वाला है, लेकिन आखिरकार उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सामने माफी मांगनी पड़ी थी. पात्रा ने कहा. "कोविड महामारी के दौरान भी राहुल गांधी ने उसी अंदाज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, खासकर वैक्सीनेशन को लेकर, लेकिन उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ी थी,"
VIDEO | "Today, once again Rahul Gandhi held a press conference. Once again, he showed the same behaviour and has put things in the same way that he has been doing. There was nothing new in the PC. He has a few names, ways using which he does PC and tries to level allegations… pic.twitter.com/xsuQ1gq3cp
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2024
बीजेपी प्रवक्ता का कहना था कि राहुल गांधी अपने आरोपों को साबित करने में हमेशा नाकाम रहे हैं और अब भी वही पुरानी रणनीति अपनाते हुए पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी पर निराधार आरोप लगा रहे हैं. संबित पात्रा का यह भी कहना था कि राहुल गांधी को अब सच्चाई का सामना करना चाहिए और राजनीति में गंभीरता लानी चाहिए, बजाय इसके कि वे ऐसे बयान दें जो किसी ठोस तथ्यों पर आधारित नहीं होते.
यह बयान इस बात को लेकर भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राहुल गांधी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज़ी से बढ़ रही है, और इस तरह के प्रेस कॉन्फ्रेंस दोनों पक्षों के बीच और अधिक टकराव का कारण बन सकते हैं.