Shiv Sena (UBT) Anand Dubey : साल 1975 में देश में आपातकाल लगाया गया था. इसको लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी के नेता बयान दे रहे है. इसपर अब शिवसेना उद्धव गुट के नेता आनंद दुबे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की पीएम मोदी और बीजेपी जानबूझकर कांग्रेस को बदनाम करने के लिए नैरेटिव सेट कर रही है.
उन्होंने कहा की कल 24 जून को पीएम मोदी बयान देने आएं, तो हमें लगा की पीएम नए चुने हुए सांसदों को शुभकामनाएं देंगे, लेकिन हुआ उसका उल्टा, उन्होंने संविधान का मुद्दा उठाया और कहा की ,' कांग्रेस ने 1975 में संविधान को खत्म कर दिया था, इमरजेंसी लगाई थी, कांग्रेस ने ये किया. दुबे ने कहा की आपको 2024 में चुना है भारत की जनता ने की आप अच्छे दिन लाएंगे, आप महंगाई कम करेंगे, किसानों की आमदनी को दुगुना करेंगे, आप नौजवानों को हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, माताओं -बहनों की सुरक्षा करेंगे, लेकिन इन सब विषयों पर बात न करते हुए आप 50 साल पीछे चले गए. ये भी पढ़े :PM Modi’s Struggle: वर्तमान और भावी पीढ़ियों को याद दिला रहा, ‘आपातकाल के वो काले दिन’
देखें वीडियो :
VIDEO | Shiv Sena (UBT) Spokesperson Anand Dubey reacted as BJP is observing 'Black Day' on 1975 Emergency anniversary. Here's what he said.
"BJP and the PM himself are setting narratives to defame the Congress. The PM came for an address yesterday, we thought he will wish the… pic.twitter.com/sX7PDPVA5W
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2024
दुबे ने कहा की पीएम को 2014 , 2019 और 2024 में विकसित भारत बनाने के लिए जनता ने चुना है. लेकिन वो इसपर काम नहीं कर रहे है. दुबे ने कहा की ,' एक योजनाबद्द तरीकें से पीएम और योगी ये कर रहे है, संविधान को बदलने के लिए 400 पार की बातें की , लेकिन पूरा मामला फेल हो गया. अब इसको लेकर उनकी कलई खुल गई है और अब जानबूझकर डाइवर्ट करने के लिए ये मुद्दा लाया जा रहा है.