ABP C-voter Survey: क्या मुख्यमंत्री योगी फिर थामेंगे उत्तर प्रदेश की कमान, क्या अमरिंद सिंह फिर बनेंगे पंजाब के 'कैप्टन', जानिए क्या कहता है एबीपी-सीवोटर का सर्वे?
ABP C-voter Survey: देशभर में आगामी विधानसभा चुनावों की हलचल है. ऐसे में देश विभिन्न 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा,मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के साथ ही जनता में भी उत्सुकता का माहौल देखने को मिल रहा है.
ABP C-voter Survey: देशभर में आगामी विधानसभा चुनावों की हलचल है. ऐसे में देश विभिन्न 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा,मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के साथ ही जनता में भी उत्सुकता का माहौल देखने को मिल रहा है. इस चुनावी माहोल के बीच एबीपी-सीवोट (ABP C-voter Survey)र के संयुक्त सर्वे ने देश के इन पांच राज्यों में सर्वे कर बताया है कि कहां कौन कितनी सीटों से जीत रहा है. हालांकि ये सिर्फ सर्वे रिपोर्ट है. इसमें सिर्फ संभावनाएं जताई गई हैं.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर वापसी करते दिख रहे हैं. यहां बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के चलते पार्टी की छवि काफी खराब हुई है. इसका असर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की कुर्सी पर दिख रहा है. पंजाब में आम आदमी पार्टी बाजी मारती दिख रही है. वहीं गोवा में बीजेपी को एक बार फिर मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी की वापसी
उत्तर प्रदेश की सरकार के लिए चुनावी दौर में कई सारी पार्टियां अपना मत लेकर तैयार खड़ी हैं. इन्ही में से कुछ की जानकारी लेकर सर्वे के रूप में बताया गया कि बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा समाजवाद पार्टी को 109-117 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर वापसी करते दिख रहे हैं.
पंजाब में कांग्रेस को लग सकता है झटका
पंजाब भी अपने आप में एक बड़ा राज्य का दर्जा हासिल कर रखे है. ऐसे में सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. बताया जा रहा है कि पंजाब में विधानसभा कि 117 सीटें हैं. आप को 51 से 57 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 38 से 46, एसएडी को 16 से 24, बीजेपी और अन्य को 0 से एक सीट मिल सकती है. पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान का असर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह की कुर्सी पर दिख रहा है.
गोवा में बीजेपी की सरकार के संकेत
हालिया माहौल में प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद पर कायम है लेकिन बीजेपी एक बार फिर सत्ता हासिल कर सकती है. बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें, आम आदमी पार्टी के खाते में 4-8 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान है.
उत्तराखंड में रावत मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद
कांग्रेस को दूसरे स्थान पर रखा गया है, लेकिन उसके नेता मुख्यमंत्री की पसंद के रूप में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. हरीश रावत को राज्य के 31 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद किया है. मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 22.5 प्रतिशत लोकप्रियता के साथ दूसरे स्थान पर हैं. भाजपा के अनिल बलूनी 19 फीसदी लोकप्रियता के साथ तीसरे स्थान पर हैं. आप के कर्नल कोठियाल उत्तराखंड के लगभग 10 फीसदी लोगों के लिए पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं.
मणिपुर में बीजेपी गठबंधन की सरकार के संकेत
वहीं मणिपुर की बात करें तो यहां भाजपा गठबंधन 41 फीसदी वोट शेयर और 34 सीटों के साथ राज्य में जीत हासिल कर सकता है. यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत के कई क्षेत्रों में सत्ता विरोधी लहर को मात देने की भाजपा की क्षमता की भौगोलिक विविधता का संकेत देता है.