Abhishek Bachchan in Politics: राजनीति के गलियारे में ऐसी चर्चा है कि फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टॉर अमिताभ बच्चन के बेटे व एक्टर अभिषेक बच्चन राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने पिता के पैतृक शहर इलाहाबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी उन्हें प्रयागराज से प्रत्याशी बना सकती है. अगर वह सपा से उम्मीदवार बने तो उनके चुनाव प्रचार के बिग बी, जया बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी प्रयागराज आ सकती हैं.
बताया जा रहा है कि इस संबंध में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही मुंबई जाकर अमिताभ बच्चन और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन से मुलाकात भी कर सकते हैं. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. हालांकि इस मुद्दे पर सपा का नेतृत्व व बच्चन परिवार अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. Hollywood Protest Video: हॉलीवुड एक्टर्स का हड़ताल, फिल्मों में हो रहे AI के इस्तेमाल का किया विरोध
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में अखिलेश की कोशिश अपने हर हथियार को आजमाने की होगी. वह एक-एक सीट पर उम्मीदवार तय करने में सावधानी बरतेंगे. इसीलिए माना जा रहा है कि कुछ सीटों पर सेलीब्रेटीज को उतारकर वह सपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर सकते हैं.
वर्ष 1984 में अमिताभ बच्चन कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में उन्होंने उस समय के दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीता था. चुनाव में अमिताभ को 68 फीसदी वोट मिले, जबकि बहुुगुणा के खाते में 25 फीसदी वोट आए.