AAP को पैसे देकर टिकट खरीदने के बेटे के आरोप पर बलवीर जाखड़ ने दी सफाई, बोले- वह अलग रहता है उससे मेरा कोई संबंध नहीं
बलबीर सिंह जाखड़ व पुत्र उदय (Photo Credtis ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) पर उन्हीं के उम्मीदवार के बेटे उदय ने टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है. वेस्ट दिल्ली से आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे बलबीर सिंह जाखड़ (Balbir Singh Jakhar) ने बेटे के इस आरोप पर उन्होंने सफाई दी है. उन्होंने बेटे के आरोप को झूठ करार देते हुए कहा है कि उनका उनके बेटे के साथ कोई संबंध नहीं है. उन्हें उसके बारे में कुछ नहीं मालूम कि उसने ऐसा बयान क्यों दिया.

बलवीर जाखड़ ने अपने सफाई में कहा कि उदय का जन्म 2001 में हुआ था. जिस समय उदय का जन्म हुआ तब उनकी पत्नी अपने माता-पिता के घर पर थीं. 2001 के बाद से पत्नी कभी मेरे घर नहीं आईं. 2009 में मेरा और पत्नी का तलाक हो गया था. उसके बाद से पत्नी और बेटे से मेरा कोई संबंध नहीं हैं. उससे कभी ऐसा होता है जब उससे बात हो जाती है. ऐसे में वह पैसा देकर टिकट खरीदने की जो बात वह रहा है वह गलत है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना, कहा- गठबंधन पर अरविंद केजरीवाल ने की ‘ओवर स्मार्ट’ बनने की कोशिश

बेटे उदय ने टिकट को लेकर क्या कहा:

दरअसल बलबीर सिंह के बेटे उदय ने आरोप लगाया है कि उनके पिता ने करीब 3 महीने ही राजनीति में कदम रखा था. टिकट के लिए उन्होने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ दिए. बलबीर के बेटे उदय ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे मेरे पिता ने खुद यह बात बताई थी. मैंने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया था. उदय की मानें तो पिता बलबीर ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसे देने से मना कर दिया था और टिकट के लिए केजरीवाल को पैसे दे दिए.

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान होने वाला है. दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं होने पर आप पार्टी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में सात सीटों में एक सीट है. वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट जिस सीट से बलवीर जाखड़ चुनाव लड़ रहे है.