आप नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी ने एमसीडी को लूटकर बर्बाद कर दिया

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी में व्याप्त कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए आज एक बार फिर जोरदार हमला बोला. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली वालों को बहुत निचोड़ लिया, बर्बाद कर लिया और अब एमसीडी छोड़ दे, आम आदमी पार्टी एमसीडी को चला लेगी.

सौरभ भारद्वाज (Photo Credits: File Photo)

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी में व्याप्त कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए आज एक बार फिर जोरदार हमला बोला. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली वालों को बहुत निचोड़ लिया, बर्बाद कर लिया और अब एमसीडी छोड़ दे, आम आदमी पार्टी एमसीडी को चला लेगी. एमसीडी को केंद्र सरकार से 18 हजार करोड़ रुपए अनुदान के लेने हैं और उसे दिल्ली सरकार को 8500 करोड़ रुपए देने हैं. इस तरह, भाजपा ने पिछले 14 वर्षों में दिल्ली वालों को हजारों करोड़ रुपए का कर्जदार बना दिया है, लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार की तरह ही नगर निगमों को भी फायदे में चला कर दिखाएगी. सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि दिल्ली की बड़ी मार्केटों को एमसीडी ने सील कर अवैध तरीके से कन्वर्जन चार्ज और पार्किंग शुल्क वसूला, फिर भी दुकानें सील हैं और दुकानदारो को बर्बाद कर दिया है.

पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कई महीनों से भाजपा शासित नगर निगम अपने अधीन आने वाले कई अस्पतालों के डॉक्टरों का वेतन नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा तो अपने बेशर्मी के न्यूनतम पायदान पर पहुंच चुकी है, अब इस खबर की वजह से भारतीय जनता पार्टी या भाजपा शासित नगर निगम नहीं, बल्कि दिल्ली और दिल्ली के लोगों की पूरे देश में बदनामी हो रही है. देश के कोने -कोने में लोग चर्चा कर रहे हैं कि दिल्ली में स्थित कई अस्पतालों के डॉक्टरों को कई महीनों से उनके हक का, उनकी मेहनत का पैसा, उनका वेतन नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को एलटीसी योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली के डीलरों से खरीद करनी होगी

उन्होंने बताया कि क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोग समय-समय पर दिल्ली की जनता के सामने झूठे तथ्य प्रस्तुत करते रहे हैं, इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने भाजपा शासित तीनों नगर निगम के मेयरों को आधिकारिक तौर पर एक चिट्ठी लिखी. चिट्ठी के माध्यम से उन्होंने तीनों मेयरों को इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली सरकार के ऊपर नगर निगम का कोई पैसा बाकी नहीं है, बल्कि 1 अप्रैल 2020 तक उल्टा भाजपा शासित नगर निगम के ऊपर दिल्ली सरकार का 6008 करोड रुपए बकाया है. यह पैसा भाजपा शासित नगर निगम ने दिल्ली सरकार से लोन के तौर पर लिया था, जो कि अब तक नहीं लौटाया है. साथ ही साथ सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सीएजी की रिपोर्ट में साफ तौर पर यह बात लिखी हुई है कि भाजपा शासित तीनों नगर निगमों को दिल्ली जल बोर्ड का 2596 करोड़ रूपया देना है. कुल मिलाकर लगभग 8500 करोड़ की देनदारी भाजपा शासित नगर निगमों के ऊपर बनती है, जो उन्हें दिल्ली सरकार को देना है.

सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार नगर निगम को उस क्षेत्र में रहने वाली जनसंख्या के आधार पर प्रति व्यक्ति 488 रुपए के हिसाब से पैसा देती है. यह पैसा न केवल दिल्ली, बल्कि दिल्ली के आसपास के क्षेत्र गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद की नगर निगम को भी केंद्र सरकार की ओर से मिलता है. उन्होंने कहा कि यदि पिछले 10 साल की देनदारी का आंकलन किया जाए, तो लगभग 12 हज़ार करोड रुपए दिल्ली नगर निगम का केंद्र सरकार के ऊपर बकाया निकलता है और क्योंकि पिछले 15 साल से नगर निगम में भाजपा की सरकार है, तो यदि 15 साल की देनदारी का आंकलन किया जाए तो लगभग 18000 करोड रुपए केंद्र सरकार के ऊपर दिल्ली नगर निगम का बकाया निकलता है. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही हास्यास्पद है कि लगभग 18000 करोड रुपए भाजपा शासित नगर निगम को केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से लेना है, परंतु उनसे नगर निगम किसी प्रकार के पैसे की मांग नहीं कर रहा है और दिल्ली सरकार का भाजपा शासित नगर निगम को लगभग 8500 करोड रुपए देना है और उधार पैसा लौटाने की बजाय भाजपा के नेता जनता के सामने झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. कुल मिलाकर भाजपा शासित नगर निगम ने दिल्ली की जनता को लगभग 26500 करोड़ के घाटे में रखा हुआ है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली में केवल हरित पटाखे ही बनें और उनकी बिक्री हो : मंत्री गोपाल राय ने दिए निर्देश

सौरभ भारद्वाज ने मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी से अनुरोध करते हुए कहा कि आपने पिछले 15 सालों में दिल्ली नगर निगम को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है, लूट लिया है. आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप से नगर निगम नहीं चलाया जा रहा है तो आप नगर निगम छोड़ दें. आम आदमी पार्टी इसी व्यवस्था के साथ नगर निगम को चलाकर दिखाएगी और जिस प्रकार से दिल्ली सरकार को लाभ के साथ चला रही है, उसी प्रकार से नगर निगम को भी लाभ के साथ चला कर दिखाएगी. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद करके रख दिया है. दिल्ली के कई इलाकों में बड़े-बड़े बाजार चला करते थे, उदाहरण के तौर पर साउथ एक्स, ग्रेटर कैलाश 2, अमर कॉलोनी जैसे इलाकों में बड़े-बड़े बाजार लगा करते थे. भाजपा शासित नगर निगम ने पहले इन बाजारों को बंद करवाया, दुकानों पर सील लगवा दी और फिर इन दुकानों से गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए कन्वर्जन चार्जेज के नाम पर शुल्क वसूले, और उसके बावजूद भी आज तक दुकानें सील पड़ी हुई हैं. भाजपा शासित नगर निगम ने इन बाजारों में काम करने वाले लोगों की, दुकानदारों की रोजी-रोटी पर ताला लगा दिया. आज भाजपा की नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स को दुगना कर दिया, कम्युनिटी सेंटर के किराए दुगने कर दिए, दिल्ली की सड़कें नगर निगम ने बनानी बंद कर दी, आम आदमी पार्टी के विधायक अब अपने विधायक निधि से सड़कें बनवा रहे हैं, दिल्ली के पार्कों का रखरखाव करना नगर निगम ने बंद कर दिया है, दिल्ली सरकार अब स्थानीय आरडब्ल्यूए को इन पार्को के रखरखाव के लिए फंड दे रही है, पार्को में झूले और जिम के सामान लगाने की जिम्मेदारी भाजपा शासित नगर निगम की थी, परंतु नगर निगम ने वह भी बंद कर दिया है और दिल्ली सरकार अपने फंड से पार्कों में जनता के लिए झूले और जिम लगवा रही है. केवल और केवल एक काम भाजपा शासित नगर निगम के पास दिल्ली की साफ सफाई का काम बचा था, वह काम भी इनसे नहीं हो पा रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि इस काम की आड़ में भी भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता को लूटने का एक नया तरीका निकाला है. पहले स्थानीय लोग अपने घर के आस-पास का कूड़ा निजी व्यक्ति से मात्र 50 रुपए महीना देकर उठाया करते थे, अब भाजपा शासित नगर निगम स्थानीय दुकानदारों पर जबरदस्ती दबाव डाल रही है और उन्हें कहा जा रहा है कि आपके आसपास का कूड़ा हम उठाएंगे और उसके लिए आपको 1000 रुपए प्रतिमाह भाजपा शासित नगर निगम को देना होगा.

Share Now

\