महाराष्ट्र (Maharashtra) में तीन दिनों से चल रहे सियासी उठापटक के बीच आखिरकार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व में महाराष्ट्र में नई सरकार की गठन की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाते हुए प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर (Kalidas Kolambkar) के द्वारा 288 नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई. इस दौरान 288 में ज्यादातर लोगों ने विधायक पद की शपथ ली.
शपथ के उपरांत शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा, 'हम देश और महाराष्ट्र को नई दिशा देने जा रहे हैं. सब साथ मिलकर काम करेंगे.' आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, 'मंत्रिमंडल में किसे स्थान मिलेगा वह उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), शरद पवार (Sharad Pawar) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तय करेंगे. इस बार बहुत युवा विधायक विधानसभा में जीतकर आए हैं जो काफी उत्साह बढ़ने वाला है.'
Aaditya Thackeray,Shiv Sena: We are committed to making a new Maharashtra. There are several first time MLAs and we all felt proud while taking oath. Want to serve the people of the state pic.twitter.com/1zBNLvaAOe
— ANI (@ANI) November 27, 2019
खबर के अनुसार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार यानी 28 नवंबर को शाम 6.30 बजे के करीब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि शिवसेना के राजनीतिक इतिहास में यह पहला ऐसा मौका होगा कि कोई शिवसेना नेता महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा. वहीं सुचना के अनुसार उपमुख्यमंत्री के पद पर एनसीपी (NCP) नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) और कांग्रेस (Indian National Congress) नेता बाला साहेब थोरात (Balasaheb Thorat) सयुंक्त रूप से शपथ ले सकते हैं.