Aaditya Thackeray ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री की बात ट्विटर प्रोफाइल से हटा दी, इस्तीफे की अटकलें हुई तेज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे और राज्य के बेटे कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री की बात हटा दी है. इसी के साथ सियासी गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो गई है कि कहीं उन्होंने इस्तीफा तो नहीं दे दिया. या फिर इस्तीफा देंगे. फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले पर आदित्य ठाकरे की तरफ से या महाराष्ट्र की सरकार के तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन अचानक अपने ट्वीटर प्रोफाइल से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री का जिक्र हटा लेना कई इशारे कर रही है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद रिया चक्रवर्ती के साथ आदित्य ठाकरे के कनेक्शन की चर्चा खूब थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे और राज्य के बेटे कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री की बात हटा दी है. इसी के साथ सियासी गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो गई है कि कहीं उन्होंने इस्तीफा तो नहीं दे दिया. या फिर इस्तीफा देंगे. फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले पर आदित्य ठाकरे की तरफ से या महाराष्ट्र की सरकार के तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन अचानक अपने ट्वीटर प्रोफाइल से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री का जिक्र हटा लेना कई इशारे कर रही है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद रिया चक्रवर्ती के साथ आदित्य ठाकरे के कनेक्शन की चर्चा खूब थी.
बता दें कि इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने पूरे मामले पर अपना स्टेटमेंट जारी कहा था कि वो आदित्य को नहीं जानती और उनसे कभी नहीं मिली हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आदित्य के साथ कभी फोन पर भी बात नहीं की है. हालांकि वो जानती है कि आदित्य ठाकरे शिवसेना के नेता है. गौरतलब हो कि शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री और मुंबई से महाराष्ट्र विधानसभा के विधायक हैं. उनका नाम रिया के बॉयफ्रेंड, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में कई बार आया है.
गौरतलब हो कि इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि वह राजनीतिक लाभ लेने के लिए राज्य के एक मंत्री को सुशांत सिंह राजपूत मामले से जोड़ रही है. पार्टी के समाचार पत्र सामना में राउत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी मीडिया के एक वर्ग की मदद लेकर साजिश रच रही है.