UP Elections 2022: सुबह 9 बजे तक 9.10 फीसदी हुआ मतदान, कई जगह EVM मशीनों में आई खराबी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज सुबह 9 बजे तक 9.10% मतदान हुआ हैं. जिन नौ जिलों में आज वोटिंग होनी है, उनमें यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही रायबरेली और लखीमपुर खीरी जिले भी शामिल हैं.

(Photo Credit : Twitter)

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है. 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 9.10% फीसदी वोटिंग हुई है. जिन नौ जिलों में आज वोटिंग होनी है, उनमें यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही रायबरेली और लखीमपुर खीरी जिले भी शामिल हैं. UP Election 2022: चौथे चरण में दिख रहा वोटरों का उत्‍साह, बूथों पर सुबह से लगी लंबी कतार, अब तक इन सियासी सूरमाओं ने डाला वोट

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पीलीभीत में 10.64, खीरी 10.43, सीतापुर 9.59, हरदोई 8.14, उन्नाव 9.26, लखनऊ 8.06, रायबरेली 8.03, बांदा 8.81, फतेहपुर 9.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी तक कुल 9.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा 164 बूथ नंबर 53, 54, 55 पर गांव के प्रधान वोट डालने में मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करे. वहीं, लखनऊ जिले की लखनऊ मध्य विधानसभा 174 के बूथ संख्या 53 पर मतदान बाधित हुआ है.

22 फरवरी, 2022 को एक निजी समाचार चैनल पर 'वोट के बदले नोट' लेने का मामला कुछ प्रत्याशियों के संबंध में चलाया गया था. निर्वाचन आयोग द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

सपा ने ट्वीट कर कहा कि पीलीभीत जिले के 129 पूरनपुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने से ईवीएम मशीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले. लाइट की व्यवस्था कर सुचारू मतदान सुनिश्चित करे. वहीं, लखनऊ जिले की मलिहाबाद विधानसभा 168 के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे.

यूपी के अपर मुख्यम गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि तीन चरणों में शांति पूर्वक मतदान हुआ है. इस चरण में ऐसे ही मतदान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग होना चाहिए. शुरूआती दौर पर कुछ ईवीएम मशीनों की खराबी की शिकायत मिली थी. जिन्हें ठीक करा लिया गया है. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी को अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए.

बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा व उनके परिवार ने लखनऊ के मांटेसरी स्कूल में वोट डाला. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है.

शिया धर्मगुरू मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने एमडी शुक्ला कॉलेज नादान महल रोड पर सुबह नाश्ते से पहले अपना वोट डाला और लोगों से अपील की है कि वो भी घरों से वोट डालने के लिए निकलें.

लखनऊ के लालबाग नगर निगम पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और उनकी पत्नी ने वोट डाला. वहीं, सीतापुर शहर के चौधरी टोला सेकेंड में मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. मतदाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है.

इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा व फतेहपुर में मतदाता सुबह से ही मतदान करने से लिए लाइन में लगे हैं. चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 91 महिला प्रत्याशी हैं. चर्तुथ चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

लखनऊ पूर्व से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व लखनऊ कैंट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक चुनाव लड़ रहे हैं. रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह फतेहपुर की हुसैनगंज व सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) कोटे से मंत्री जय कुमार सिंह जैकी बिंदकी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर आए राजेश्वर सिंह की सरोजनी नगर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में किस्मत दांव पर लगी है.

Share Now

\