7 राज्यों में नए राज्यपाल; सत्यपाल मलिक अब जम्मू-कश्मीर तो कप्तान सिंह सोलंकी बनें त्रिपुरा के राज्यपाल
तथागत रॉय त्रिपुरा से मेघालय के राज्यपाल बनाये गए. सत्यदेव नारायण आर्या हरियाणा के राज्यपाल बनाये गए तो बेबी रानी मौर्या उत्तराखंड कि राज्यपाल बनाईं गईं.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि देश के कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए है. इसी कड़ी में बिहार के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक अब जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल होंगें. सत्यपाल मलिक वर्तमान राज्यपाल एनएन वोहरा की जगह लेंगे जून में जम्मू कश्मीर सरकार के गिरने के बाद राज्यपाल शासन है. वोहरा को 26 अगस्त को अमरनाथ यात्रा के समाप्त होने तक पद पर बने रहने को कहा गया था. वहीं लालजी टंडन को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया. वहीं गंगा प्रसाद सिक्किम के राज्यपाल बनाये गए. कप्तान सिंह सोलंकी को हरियाणा से त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
बता दें कि सत्यपाल मलिक ने राजनीति में आने से पहले एलएलबी की पढ़ाई की थी. वे साल 1989 में जनता दल की ओर से अलीगढ़ से लोकसभा सांसद बने. साल 1996 में वे समाजवादी पार्टी की ओर से अलीगढ़ से खड़े हुए थे लेकिन जीत नहीं पाए. वे मेरठ कॉलेज के एलुमनी भी रह चुके हैं. बीजेपी के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. यह भी पढ़े-अमरनाथ यात्रा को लेकर केन्द्र बढ़ा सकता है जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा का कार्यकाल!
तथागत रॉय त्रिपुरा से मेघालय के राज्यपाल बनाये गए. सत्यदेव नारायण आर्या हरियाणा के राज्यपाल बनाये गए तो बेबी रानी मौर्या उत्तराखंड कि राज्यपाल बनाईं गईं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा रिटायर हो चुके हैं. इससे पहले खबर थी कि एनएन वोहरा का कार्यकाल फिर से बढ़ाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मौजूदा राज्यपाल एनएन वोहरा पूर्व नौकरशाह हैं. वे 1997 से 1998 तक पीएम के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं. उन्हें 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. 1989 में जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद के उदय के बाद वह पहले सिविलियन गवर्नर हैं.