नई दिल्ली. मुंबई पर 26/11 के आतंकवादी हमलों के 11 साल पूरा होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में बचे सबसे कम उम्र के बच्चे के लिए एक भावुक पत्र लिखा है. मुंबई में 11 वर्ष पहले हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इन हमलों में इजरायल के एक बच्चे मोशे तजवी होल्त्जबर्ग की जान बच गई थी, जिसके लिए मोदी ने भावुकता से भरा एक पत्र लिखा है.
मोशे दो साल का ही था, जब उसके माता-पिता को पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा नरीमन हाउस में गोली मार दी गई थी। इस अंधाधुंध गोलीबारी के बीच मोशे की नैनी सैंड्रा सेमुअल्स ने उसकी जान बचा ली थी. बच्चे को बचाती सैंड्रा की तस्वीर उस समय दुनिया भर में छा गई थी और हर किसी ने बच्चे की जान बचाने के लिए उसकी तारीफ भी की थी. 27 नवंबर को लिखे पत्र में मोदी ने इजरायली अभिवादन 'शालोम' के साथ शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने नमस्ते कहा. यह भी पढ़े-26/11 Mumbai Attacks: पाकिस्तान से मुंबई कैसे पहुंचे थे आतंकी, जानें हमले से जुड़ी कुछ दिल दहला देनेवाली बातें
Prime Minister Narendra Modi wrote to 26/11 Mumbai terrorist attack survivor, Moshe Holtzberg, on his bar mitzvah today. Letter states, "Your story continues to inspire everyone. It is one of miracle and hope overcoming tragedy & immeasurable loss". (file pic) pic.twitter.com/kIn6zHrwNH
— ANI (@ANI) December 2, 2019
मोशे को लिखे पत्र में मोदी ने कहा, "आप महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और अपने जीवन यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर रहे हैं. सैंड्रा के साहस और भारत के लोगों की प्रार्थना आपको लंबे स्वस्थ और सफल जीवन के लिए आशीर्वाद देती रहेगी." उन्होंने लिखा, "आपकी कहानी हर किसी को प्रेरित करती है. यह एक चमत्कार ही था. 2017 में इजरायल की अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने मोशे से मुलाकात की थी, जो अब किशोरावस्था में पहुंच चुका है.