Jharkhand Fifth Phase Election: झारखंड में सुबह 11 बजे तक हुए 26.18 प्रतिशत मतदान
झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी.
रांची, 20 मई झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी.राज्य में यह दूसरे दौर का मतदान है. चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.
अधिकारियों ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक चतरा सीट पर लगभग 26.01 प्रतिशत, हजारीबाग और कोडरमा सीट पर क्रमशः 25.45 प्रतिशत और 26.95 प्रतिशत मतदान हुआ.उन्होंने बताया कि चतरा लोकसभा सीट से 22, कोडरमा से 15 और हजारीबाग से 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
राज्य की इन तीन सीट पर 28.35 लाख महिलाओं सहित लगभग 58.34 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं. यह भी पढ़े :Manoj Bajpayee Cast His Vote With His Wife: मनोज वाजपेयी ने अपनी पत्नी नेहा के साथ डाला वोट, कहा – लोकतंत्र में सबसे बड़ा उत्सव है चुनाव, सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए – (Watch Video)
उन्होंने बताया कि इनमें से 73 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा, 13 दिव्यांगों और 13 युवाओं द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हजारीबाग लोकसभा सीट से मनीष जायसवाल और चतरा लोकसभा सीट से कालीचरण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं, कांग्रेस ने चतरा लोकसभा सीट से केएन त्रिपाठी और हजारीबाग से जय प्रकाश भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है.भाकपा (माले) लिबरेनशन ने कोडरमा लोकसभा सीट से विनोद कुमार सिंह को टिकट दिया है, जो बगोदर से विधायक हैं.
कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है और वे एक बार फिर भाजपा सरकार को चुनने के लिए तैयार हैं.उन्होंने कहा, ''मैं औद्योगिक गलियारे के माध्यम से कोडरमा के लोगों के लिए रोजगार सृजित करने और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने पर काम करूंगी.''झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जनता से मतदान करने और देश की दिशा तय करने का आग्रह किया.उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गांडेय विधानसभा उपचुनाव के अलावा राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगा.चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह ने भी चुनाव जीतने का विश्वास जताया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)