2019 में नीतीश कुमार नहीं छोड़ेंगे PM मोदी का साथ, राम विलास पासवान ने किया दावा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री ram विलास पासवान (Photo: PTI)

पटना: अगले साल होने वाले आम चुनाव में होने वाले गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री और बिहार के कद्दावर नेता राम विलास पासवान ने बड़ा बयान दिया है. पासवान ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार से बात की है और उन्होंने कहा है कि वह NDA के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं. हाल के दिनों में नीतीश ने कई ऐसे बयान दिए हैं जो उनके गठबंधन सहयोगी बीजेपी के खिलाफ है.

कुछ दिनों पहले नीतीश ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात कर उनका हाल जाना था. तब से कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार की सियासत फिर कडवट बदल सकती है. बहरहाल, पासवान ने कहा कि, "मैंने मुख्यमंत्री जी और बीजेपी के आला नेताओं से बात की है. आपको बताना चाहूंगा कि NDA बरकरार रहेगा. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को बिहार का दौरा करेंगे और उनके नीतीश कुमार से मुलाकात करने की उम्मीद है.

बता दें कि महागठबंधन तोड़ एनडीए में आए नीतीश कुमार लगातार बीजेपी पर दबाव बढ़ा रहे हैं. वह आए दिन बीजेपी के विरोध में बयान दे रहे हैं. पिछले दिनों नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी आगाह करते हुए कहा था कि हम काम करते रहेंगे. हम कभी भी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे. जेडीयू ने अगले आम चुनाव में 25 सीटों की मांग भी की है.