Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप एंड मर्डर केस में कांग्रेस भी अब ममता सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी. महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ, उसने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. देश की आधी आबादी यानी महिलाएं कहां सुरक्षित हैं?. इस देश में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है? स्थानीय प्रशासन ने अपराध को छिपाने की कोशिश क्यों की? बीती रात हमने जो हिंसा देखी वह अस्वीकार्य है और यह किसी भी चीज़ का जवाब नहीं है.
कांग्रेस महासचिव दीपा दासमुंशी ने भी पश्चिम बंगाल सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला पीजी ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार और हत्या की घटना बहुत दुखद है.
अपराध को छिपाने की कोशिश हुई: कांग्रेस
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident | Congress leader Supriya Shrinate says, "... Why did the local administration try to cover up the crime? The violence we saw yesterday is unacceptable and it is not the answer to anything..."
"The incident was… pic.twitter.com/SoymLhcNoe
— ANI (@ANI) August 15, 2024
#WATCH | On vandalisation by a mob at RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata, Congress General Secretary Deepa Dasmunshi says, "It is true that what happened at RG Kar (rape-murder of a woman PG trainee doctor) is very sad. It is reality that this is not the first time… pic.twitter.com/LdQsbGwhD7
— ANI (@ANI) August 15, 2024
''ममता बनर्जी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पार्क स्ट्रीट से लेकर एक के बाद एक कई ऐसी घटनाएं हुई हैं. यह हकीकत है कि बंगाल में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि पीड़िता के शव में 150 ग्राम वीर्य था. यह बहुत चौंकाने वाली बात है. यह एक या दो आदमियों का मामला नहीं है, यह स्पष्ट है कि सामूहिक बलात्कार हुआ है. राज्य सरकार चुप है, लेकिन यह जनता के सामने खुलना चाहिए. ममता जी कहती हैं कि सीबीआई जांच बाद में होगी. सारे सबूत मिट जाने के बाद सीबीआई वहां जाकर क्या करेगी? सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए.''
दीपा दासमुंशी ने आगे कहा कि बीती रात टीएमसी के गुंडे अस्पताल के अंदर घुस गए थे. वे हर चीज को अपनी संपत्ति समझते हैं. जमींदारी अब खत्म हो गई है, लेकिन वे इसे अपना इलाका मानते हैं. यह 'दादागिरी' नहीं चलेगी. उन्हें सच का सामना करना होगा. महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरी है और लगातार विरोध कर रही है. हम चाहते हैं कि सच सामने आए और अपराधियों को सख्त सजा मिले. ममता जी को समझना चाहिए कि हम उनके खिलाफ नहीं बोल रहे हैं. हम उनके शासन और सरकार चलाने की उनकी प्रक्रिया के खिलाफ बोल रहे हैं.