बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट रह चूके तहसीन पूनावाला हुए गिरफ्तार, नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' कहनेवाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर का कर रहे थे विरोध
तहसीन पूनावाला और प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में हीसा ले चुके तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. तहसीन बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के खिलाफ विरोध कर रहे थे जिसके चलते उन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया. दरअसल, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताया था जिसके चलते देशभर में लोग उनका विरोध कर रहे हैं. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress Party) समेत अन्य दलों के लोगों ने उनकी जमकर निंदा की और बीजेपी (BJP) से इस विषय पर कार्रवाई करने को कहा था.

राजनीतिक विशेषज्ञ के रूप में जाने जानेवाले तहसीन पूनावाला दिल्ली के विजय चौक पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयानों का विरोध कर रहे थे. इसके बाद ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एएनआई द्वारा शेयर की गई फोटो में तहसीन हाथ में पोस्टर लिए प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विरोध करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Update | 9 Nov 2019: तहसीन पूनावाला हुए शो से बाहर

बताना चाहेंगे कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बयान की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी निंदा की थी और इसे घृणा लायक बताया था. इस मामले में आई ताजा जानकारी के अनुसार, आज उनकी पार्टी ने संसद की उन्हें संसद की रक्षा सलाहकार समिति से हटा दिया है.