छत्तीसगढ़: पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन से 11 करोड़ रुपये किए बरामद, पूछताछ जारी

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन से लगभग 11 करोड़ रूपए बरामद किया है और इस संबंध में वाहन सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

वाहन से 11 करोड़ रुपये बरामद (Photo Credit- Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन से लगभग 11 करोड़ रूपए बरामद किया है और इस संबंध में वाहन सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है. महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (Santosh Singh) ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि आज खल्लारी थाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को एक कार पर संदेह हुआ.

और पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तब उसमें से करीब 10 करोड़ 90 लाख रूपए बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान कार सवार लोगों ने बताया कि ये रुपये आगरा के सर्राफा व्यवसायी अवधेश अग्रवाल के कहने पर कटक के व्यक्ति ने वाहन में रखा था.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: फोन टेपिंग और दस्तावेजों से छेड़छाड़ के मामले में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

अग्रवाल ने फोन से कार सवारों को कहा था कि एक व्यक्ति उन्हें सामान पहुंचाएगा. सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है. वाहन सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Share Now

\