पश्चिम बंगाल: नेशनल हाईवे-2 पर महिला पुलिस अफसर और दो अन्य की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

पश्चिम बंगाल में नेशनल हाईवे-2 पर शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला पुलिस अधिकारी, उनके दोस्त और सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब पुलिस अधिकारी की गाड़ी बालू से भरे एक खड़े ट्रक से टकरा गई. घटना के बाद हुगली के एसपी ने चिनसुरा स्थित इमामबारा अस्पताल का दौरा किया जहां तीनों को दुर्घटना के बाद लाया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

कोलकाता, 11 सितम्बर: पश्चिम बंगाल में नेशनल हाईवे-2 (National High Way) पर शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला पुलिस अधिकारी, उनके दोस्त और सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब पुलिस अधिकारी की गाड़ी बालू से भरे एक खड़े ट्रक से टकरा गई. देबोश्री चटर्जी, उनके दोस्त तपस बर्मन और ड्राइवर मनोज साहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद उनको अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हुगली जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पुलिस अधिकारी की गाड़ी काफी तेज रफ्तार से चल रही थी और ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया. देबोश्री चटर्जी सिलिगुरी से कोलकाता आ रही थी.

यह भी पढ़ें: Tukaram Mundhe: नागपुर से मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे का हुआ तबादला, जनता उतरी सड़कों पर, ट्रांसफर रोकने की मांग की

घटना के बाद हुगली के एसपी ने चिनसुरा स्थित इमामबारा अस्पताल का दौरा किया जहां तीनों को दुर्घटना के बाद लाया गया था. देबोश्री चटर्जी ने पुलिस फोर्स सब-इंस्पेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था और कोलकाता पुलिस में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी.

Share Now

\