भोपाल: आध्यामिक गुरू भय्यू जी महाराज (Bhaiyyu Maharaj) के खुदकुशी (Suicide) मामले में इंदौर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर इस केस को सुलझाने को लेकर दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में भय्यू जी महाराज के दो करीबी सेवादार और एक लड़की को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों पर शादी के लिए भय्यू जी महाराज को ब्लैक करने और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है.
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा के अनुसार उन्होंने भैय्यू जी महाराज के खुदकुशी मामले में उनके दो सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और एक 25 साल की पलक नाम की लड़की को गिरफ्तार किया है. पलक के बारे में मालूम पड़ा है कि वह -भैय्यू जी महाराज को यह कहकर शादी के लिए ब्लैकमेल कर रही थी कि उसके पास उनसे जुड़ी कुछ निजी वस्तुएं हैं. यदि वे उससे शादी नहीं करेंगे तो उसके बारे में वह खुलासा कर देगी. वहीं आध्यात्मिक गुरु के दो सेवादार दुधाड़े और देशमुख इस काम में युवती की कथित तौर पर मदद कर रहे थे. गिरफ्तार इन सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 306 (आत्महत्या के लिये उकसाना) और अन्य संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ में लगी है. यह भी पढ़े: भय्यूजी महाराज आत्महत्या मामला: अध्यात्मिक गुरु ने सेवादार के नाम कर दी पूरी दौलत
बता दें कि पिछले साल 12 जून को भय्यू जी महाराज ने खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के बाद भय्यू जी महाराज के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. अंग्रेजी में लिखे इस सुसाइड नोट में लिख था, जिंदगी के तनाव से परेशान हो गया हूं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. भैय्यू जी महाराज के खुदकुशी के बाद बरामद नोट और इन तीनों लोगों की गिरफ्तारी से ये साफ जाहिर होता है कि उन्होंने ब्लैकमेल और शोषण से परेशान होने पर ऐसा कदम उठाया.