बिहार: पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने छापेमारी के दौरान नक्सलियों द्वारा रखे हथियार और विस्फोटक किए बरामद, मामले की छानबीन जारी

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. मोहनपुर के थाना प्रभारी रविभूषण ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बरदाग गांव में हथियारों को छिपाकर रखा गया है.

नक्सल (Photo Credits: IANS)

बिहार के नक्सल (Naxalite) प्रभावित गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. मोहनपुर के थाना प्रभारी रविभूषण ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बरदाग गांव में हथियारों को छिपाकर रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) के जवानों ने संयुक्त रूप से रविवार को जंगल में छापेमारी की.

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच-पांच किलोग्राम वजन के दो केन बम, एक राईफल, 18 डेटोनेटर और नौ गोलियां और नक्सलियों के पोशाक बरामद किए गए हैं. उन्होंने हालांकि बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के पहले झारखंड में नक्सली और उनके मददगार आए पुलिस के रडार पर, अधिकारीयों ने कमर तोड़ने की बनाई योजना

इस सामान की बरामदगी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. सूत्रों के मुताबिक इसका उपयोग सुरक्षाबलों के खिलाफ भी किया जा सकता था. थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसबी के बम निरोधक दस्ते ने गांव के किनारे बम को निष्क्रिय कर दिया.

Share Now

\