PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी ने जारी किया वीडियो, कहा- सारे आरोप झूठे

मेहुल चोकसी ने सवाल पूछते हुए कहा कि मेरा पासपोर्ट क्यों रद्द किया गया, पासपोर्ट कार्यालय से मुझे रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया है. न ही मुझे इस बात की जानकारी है कि मैं खतरा क्यों हूं.

मेहुल चोकसी ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. पीएनबी घोटाले में भगोड़ा घोषित कारोबारी मेहुल चोकसी ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मेहुल चोकसी सफाई देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं. इसके साथ मेहुल चोकसी ने सरेंडर करने की खबरों का खंडन भी किया है. मेहुल चोकसी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि सीबीआइ और ईडी उन्हें फंसाने का काम कर रही है

मेहुल चोकसी ने सवाल पूछते हुए कहा कि मेरा पासपोर्ट क्यों रद्द किया गया, पासपोर्ट कार्यालय से मुझे रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया है. न ही मुझे इस बात की जानकारी है कि मैं खतरा क्यों हूं. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है.

गौरतलब हो कि पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में मास्टरमाइंड नीरव मोदी के साथ मेहुल चोकसी का भी नाम है. वह भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी का रिश्तेदार है और गीतांजलि जेम्स कंपनी का मालिक भी है. इस साल जनवरी में घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले दोनों देश छोड़कर भाग गए थे. ED ने मेहुल चोकसी की संपत्ति को भी जब्त कर लिया है। इसमें 1,210 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है.

Share Now

\