PNB स्कैम: जल्द भारत लौट सकता है मेहुल चौकसी, एंटीगुआ नागरिकता करेगा रद्द?
मेहुल चोकसी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश फरार होने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की मुश्किलें बढ़ने वाली है. भारत के दबाव के बाद एंटीगा सरकार मेहुल चोकसी की नागरिकता को रद्द करने को लेकर फैसला लिया है. एंटीगुआ सरकार के इस फैसले के बाद मेहुल चौकसी को जल्द ही भारत लाया जाएगा. बता दें कि चोकसी को विदेश फरार होने के बाद से ही उसे भारत वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू है.

मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर एंटीगुआ के पीएम गैस्टोन ब्रॉन ने कहा कि चौकसी की एंटीगुआ और बरबूडा की नागरिकता बहुत जल्द रद्द की जाएगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह अपने देश को अपराधियों के लिए सुरक्षित जगह नहीं बनने देंगे. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी को भी कानूनी हक होता है. उसके पास अभी भी कोर्ट जाने का रास्ता खुला है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा कर उसे हम कानूनी तरीके से ही भारत भेजेंगे. यह भी पढ़े: वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी पर लगे मेहुल चौकसी से पैसे लेने के आरोप, राहुल गांधी ने मांगा इस्तीफा

बता दें कि अब तक मेहुल चोकसी अपनी सेहत का हवाला देते भारत आने से इंकार करता रहा है. पिछले दिनों मुंबई की विशेष अदातल में हुई सुनवाई के दौरान उसकी तरफ से कहा गया कि वह देश से भागा नहीं है, बल्कि अपना इलाज कराने के लिए विदेश में है और जांच में शामिल होने का इच्छुक है, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से यात्रा करने में असमर्थ है.