नीरव मोदी को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा- प्रत्यर्पण के लिए पहले ही UK को आवेदन भेजा गया है, दिखने का मतलब ये नहीं तुरंत भारत ले आएं
नीरव मोदी के वीडियो पर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान आया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्यवाही कर रहे हैं. लंदन में वह दिख गया, इसका यह मतलब नहीं है कि हम उसको तुरंत भारत ले आएंगे. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है, जो हम कर रहे हैं.
पीएनबी घोटाला (PNB Scam) मामले में आरोपी नीरव मोदी (Nirav Modi) लंदन में बेखौफ घूम रहा है. नीरव मोदी यहां लग्जरी लाइफ जी रहा है. इस बीच 'द टेलीग्राफ' की ओर से जारी किया गया नीरव मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. द टेलीग्राफ द्वारा जारी किए गए करीब दो मिनट के वीडियो में रिपोर्टर ने नीरव मोदी से भारत में की गई धोखाधड़ी पर उसका पक्ष जानना चाहा तो उसने किसी बात का जवाब नहीं दिया. रिपोर्टर ने जितनी बार उससे सवाल पूछे उसने हर बार ‘नो कमेंट्स’ कहा. टेलीग्राफ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी यहीं से अपने हीरे का बिजनेस चला रहा है. वह लंदन (London) में है, वो वेस्ट एंड स्थित एक शानदार अपार्टमेंट में रह रहा है.
नीरव मोदी के वीडियो पर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान आया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने कहा कि हम नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्यवाही कर रहे हैं. लंदन में वह दिख गया, इसका यह मतलब नहीं है कि हम उसको तुरंत भारत ले आएंगे. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है, जो हम कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने पिछले साल अगस्त में नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण का अनुरोध किया था.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि नीरव मोदी यूके में है यह जानकारी सरकार के पास पहले से है. हमने ED और CBI से मिली जानकारी के आधार पर प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है, अभी ब्रिटेन की ओर से जवाब आना बाकी है. रवीश कुमार ने कहा, ''विदेश मंत्रालय ने ईडी और सीबीआई की ओर से यूके सरकार को प्रत्यर्पण आवेदन भेजा है. हमने अगस्त 2018 में आवेदन भेजा था.
हमें ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण के लिए कोई नया दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नहीं कहा गया है, जब तक कि हमें ब्रिटिश सरकार से कोई जानकारी नहीं मिलती तब तक यह मामला ब्रिटेन सरकार के पास विचाराधीन है. इससे आगे अभी कोई जानकारी नहीं है.'' उन्होंने आगे कहा, ''यह सोचना गलत है कि भारत सरकार इस मामले में कोई काम नहीं कर रही है. हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इस मामले में जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी हम उठाएंगे.''