नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज 28वीं पुण्यतिथि है. लिट्टे ने (LTTE) ने तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान 21 मई 1991 को राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला करवाया था. जिसमें देश ने अपने प्रधानमंत्री राजीव गांधी को खो दिया था. राजीव गांधी की हत्या को आज 28 साल पूरे हो गए. स्वर्गीय राजीव गांधी की आज 28वीं पुण्यतिथि पर यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा ने वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वीर भूमि जाकर पूर्व पीएम राजीव गांधी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Tributes to former PM Shri Rajiv Gandhi on his death anniversary.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2019
जानें 21 मई 1991 की वो काली रात की पूरी साजिश
21 मई 1991 का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह था लेकिन किसी ने सोचा नहीं था की इस दिन की एक घटना पूरे देश को झकझोर रख देगी. लिट्टे उग्रवादियों ने इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जान ले ली थी. श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था.
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए थे.