Kartarpur Corridor: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा- पीएम मोदी 8 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे
करतारपुर साहिब गुरुद्वारा (Photo Credits- YouTube)

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 8 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '8 नवंबर को इतिहास रचा जाएगा और पीएम मोदी करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) का उद्घाटन करेंगे. गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev) के आशीर्वाद से आखिरकार सिख पंथ को श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शन दीदार का सौभाग्य मिल रहा है.' हरसिमरत कौर बादल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) जाएंगे.

उधर,  पाकिस्तान ने 10 अक्टूबर को कहा था कि बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. साथ ही उसने आश्वासन दिया था कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर इसे अगले महीने ‘समय पर’ शुरू कर दिया जाएगा. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘प्रधानमंत्री (इमरान खान) के वादे के मुताबिक करतारपुर कॉरिडोर पर काम समय पर पूरा हो जाएगा. इसका उद्घाटन समय पर होगा लेकिन इसके शुरू होने के लिए मैं कोई तिथि नहीं दे सकता क्योंकि अभी तक इसकी तिथि तय नहीं की गई है.’ यह भी पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पलटा पाकिस्तान, कहा अभी तारीख तय नहीं.

हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया था कि कॉरिडोर को सिखों के संस्थापक गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर 12 नवम्बर को खोल दिया जाएगा. बता दें कि प्रस्तावित कॉरिडोर करतारपुर में दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक के साथ जोड़ेगा और भारतीय श्रद्धालु वीजा मुक्त यात्रा कर सकेंगे. उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल परमिट हासिल करना होगा. करतारपुर साहिब की स्थापना 1522 में गुरु नानक देव ने की थी.