कोरोना वायरस का कहर: पीएम मोदी आज SAARC देशों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 पर करेंगे चर्चा, पाकिस्तान भी होगा शामिल

कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन देशों में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्ष, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शामिल होंगे. जबकि पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान के सहायक डॉ जफर मिर्जा इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी (Photo Credits Getty)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) चीन  से शुरू होने के बाद लगभग सभी देशों में अपना प्रकोप दिखाना शूरू कर दिया है. इस बीमारी से अब तक जहां सिर्फ चीन में हजारों से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं भारत समेत दूसरे अन्य देशों में भी इस बीमारी से लोगों की जाने जाना शुरू हो गई है. ऐसे में इस महामारी से कैसे निपटा जाए पीएम मोदी एक दिन पहले शुक्रवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों से इस महामारी से निपटने के लिए चर्चा करने का आह्वान किया था. सभी देशों के नेताओं द्वारा बातचीत के लिए जारी होने के बाद प्रधानमंत्री रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सबसे बात करेंगे. वहीं इस चर्चा में पाकिस्तान भी शामिल होने वाला है.

कोरोना वायरस को लेकर सार्क देशों के नेताओं से बात करने को लेकर पीएम मोदी (PM Modi)  की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि वे मोदी रविवार शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर SAARC देशों से चर्चा करेंगे. जिसमें इस बात की चर्चा होगा कि किस तरफ से इस महामारी से लड़ा जाए. इससे हमारे नागरिकों को फायदा होने वाला है. यह भी पढ़े: Coronavirus: भारत में COVID-19 के अब तक 83 मामले, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 19 केस पॉजिटिव, नागपुर के अस्पताल से फरार 5 संदिग्धों में 3 वापस लौटे

पाकिस्तान भी चर्चा में होगा शामिल: 

बता दें कि  सार्क (SAARC) देशों में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्ष, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शामिल होंगे. जबकि पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान के सहायक डॉ जफर मिर्जा इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया भर में 5,000 लोगों की जान ले चुकी हैं. वहीं 1 लाख से ज्यादा लोग पूरी दुनिया में प्रभावित हैं. वहीं भारत की बात करे तो भारत में अब तक 2 लोगों के एमौत हो चुकी हैं वहीं करीब 83 से ज्यादा लोग इस चपेट में है. यदि देश के प्रमुख राज्यों की बात करे तो महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 26 लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया है. (इनपुट भाषा)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

PM Modi In Bengal: बंगाल की जनता से शत्रुता निभा रही हैं ममता बनर्जी, सिंगूर में टीएमसी पर गरजे पीएम मोदी

\