एनसीसी रैली में पीएम मोदी बोले- हम छेड़ते नहीं हैं और अगर किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं

पीएम मोदी ने कहा कि हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से चूकेंगे नहीं.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को दिल्ली (Delhi) में आयोजित नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) रैली में कहा कि हमारी सेना (Army) ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर छोड़ते भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम शांति के प्रबल समर्थक हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से चूकेंगे नहीं. यही कारण है कि बीते साढ़े चार वर्षों में देश की रक्षा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले समय में हर वो कड़ा और बड़ा फैसला लिया जाएगा, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है. अगर राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी युवा अपने सपने साकार कर पाएगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कह रहा है कि भारत ना सिर्फ संभावनाओं से भरा हुआ देश है, बल्कि उनको साकार भी कर रहा है. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को 'भीख का कटोरा' लिए दिखाने वाली फोटो सोशल मीडिया पर की पोस्ट, नेता हुआ गिरफ्तार

पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान हो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हो, पर्यावरण से जुड़े मुद्दे हों, जन-जागरण के ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर एनसीसी के कैडेट्स ने प्रशंसनीय कार्य किए हैं.

Share Now

\