पीएम मोदी कोच्चि को गलती से बोल गए कराची, अपनी इस चूक को सुधारते हुए बोले- इन दिनों दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को बोलने में चूक हो गई और वह गलत से वे केरल के कोच्चि को पाकिस्तान का ‘कराची’ बोल गए. हालांकि उन्होने फौरन ही अपनी इस गलती को सुधारते हुए कहा कि इन दिनों उनके दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: ANI)

जामनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) और पाकिस्तान के आतंकी शिविरों (Terrorist Camps) पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक (IAF Air Strike) के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आ गई है. दोनों देशों के बीच जारी इस टकराव के बीच देशवासियों के दिलो-दिमाग में पाकिस्तान के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है और देश के प्रधानमंत्री ने भी आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से सोमवार को बोलने में चूक हो गई और वह गलती से केरल के कोच्चि (Kocchi) को पाकिस्तान का ‘कराची’ (karachi) बोल गए. हालांकि उन्होने फौरन ही अपनी इस गलती को सुधारते हुए कहा कि इन दिनों उनके दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है.

दरअसल, ‘आयुष्मान भारत योजना’ की खूबियों की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे जामनगर के निवासियों को देश में कहीं भी इलाज कराने की सुविधा मिली है, ऐसे में वह चाहे ‘कोलकाता’ हो या कराची, लेकिन उसी वक्त उन्होंने इसमें सुधार करते हुए कहा कि उनका मतलब कोच्चि था न कि कराची.

मोदी ने सभा में कहा कि आयुष्मान भारत के तहत यदि जामनगर का कोई बाशिंदा भोपाल गया हो और वहां बीमार पड़ जाए तो उसे इलाज के लिए जामनगर लौटने की जरूरत नहीं है. यदि वह अपना (आयुष्मान भारत) लाभार्थी कार्ड दिखाता है तो उसे कोलकाता और यहां तक कि कराची में भी मुफ्त उपचार मिलेगा. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

उन्होंने तुरंत बात संभाली और कहा, 'कराची नहीं, कोच्चि. आजकल मेरे दिमाग में पड़ोसी देश का ही ख्याल रहता है. अपनी गलती को सुधारते हुए उन्होंने कहा, लेकिन पाकिस्तान में हवाई हमला भी जरूरी था. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सवाल किया कि क्या वह किया जाना चाहिए था या नहीं?. इस पर भीड़ ने ‘हां’ में जवाब दिया.

गौरतलब है कि गुजरात के जामनगर में पीएम मोदी गुरू गोविंद सिंह अस्पताल में 750 बिस्तरों वाले एनेक्सी भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया और गलती से कोच्चि को कराची बोल गए.

Share Now

\