अभिनंदन की रिहाई के ऐलान पर बोले पीएम मोदी, अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ है, अब रियल करना है, देखें Video

पीएम मोदी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट होने के बाद स्केलेबल किया जाता है. तो अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया. अभी रियल करना है.

अभिनंदन की रिहाई के ऐलान पर बोले पीएम मोदी, अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ है, अब रियल करना है, देखें Video
पीएम मोदी (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) की रिहाई के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि अभी-अभी एक 'पायलट प्रोजेक्ट' पूरा हो गया. अभी रियल करना है. दरअसल, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट होने के बाद स्केलेबल किया जाता है. तो अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया. अभी रियल करना है. पहले तो प्रैक्टिस थी. पीएम मोदी के इस बयान पर जमकर तालियां बजाई गईं.

देखें वीडियो-

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को घोषणा की कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. इमरान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह अप्रत्याशित घोषणा की. उनकी इस घोषणा से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव में कमी के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ किया महासंवाद, कहा- दुश्मन के खिलाफ हर भारतीय दीवार बनकर खड़ा हो

विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने जब संसद में बोलना शुरू किया तो इमरान ने उन्हें रोकने के लिए माफी मांगी और कहा कि वह घोषणा करना चाहते हैं कि बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. उनकी इस घोषणा की पाकिस्तानी सांसदों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया.

भाषा इनपुट


संबंधित खबरें

ICC Women’s World Cup 2025 Points Table With NRR: न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया! देखें महिला विश्व कप का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

ICC WTC 2025-27 Updated Points Table: दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद अंक तालिका में पाकिस्तान को नुकसान, टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा; यहां देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

एयर इंडिया फ्लाइट में मराठी बोलने को लेकर बवाल; महिला ने यूट्यूबर से कहा- "मराठी बोलो या मुंबई छोड़ दो"

Kal Ka Mausam, 24 October: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत, पहाड़ों पर बर्फबारी, इन राज्यों में बारिश; पढ़ें वेदर अपडेट

\