BJP महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी ने तीन तलाक पर दिया विशेष जोर, कहा विपक्ष के विरोध के बावजूद बनाएंगे कानून

पीएम ने कहा हमारी सरकार कट्टरपंथियों और विपक्ष के विरोध के बावजूद तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

BJP महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी ने तीन तलाक पर दिया विशेष जोर, कहा विपक्ष के विरोध के बावजूद बनाएंगे कानून
पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को गुजरात में बीजेपी के राष्ट्रीय महिला अधिवेशन संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए बीजेपी की नीतियों को सभी के सामने रखा. पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा भी मिले और भेदभाव से मुक्ति भी, इसके लिए एनडीए सरकार में प्रयास किए गए हैं. पीएम मोदी ने इस संबोधन में तीन तलाक बिल (Triple Talaq) पर विशेष बल दिया. पीएम ने कहा हमारी सरकार कट्टरपंथियों और विपक्ष के विरोध के बावजूद तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

इतना ही नहीं पीएम ने यह भी कहा कि सरकार ने मुस्लिम बहनों को आगे बढाने के लिए कई पुरानी शर्तों को खत्म किया. महिलाएं पुरुषों की तरह बेरोकटोक हज कर सकें, इसके लिए पुरुषों के साथ उनको जाने के जरुरी नियम को खत्म किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल दशकों तक सत्ता में रहे, उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम नहीं किया.

यह भी पढ़ें- गुजरात: पीएम मोदी ने नारी शक्ति को किया प्रणाम, कहा- महिलाओं के सम्मान का जिम्मा हम सब पर

पीएम ने कहा, 'हमारी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि रेप जैसे मामलों में फांसी के अलावा जेल की सजा को बढ़ाकर 20 साल तक किया गया है. बलात्कार के सभी मामलों में 2 महीने के भीतर जांच पूरी हो, इसके लिए कानून में प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा भी मिले, भेदभाव से भी मुक्ति मिले, इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं.


संबंधित खबरें

Triple Talaq Law: तीन तलाक कानून के तहत अब तक कितनी FIR दर्ज हुईं? SC ने मोदी सरकार से मांगी चार्जशीट रिपोर्ट और हलफनामा

Divorce For Walk Alone: अकेले टहलने गई थी पत्नी, पति ने दिया 'तीन तलाक', आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

जब मुस्लिम महिलाएं न्याय मांग रही थी तो INDI अलायंस कहां था, स्मृति ईरानी ने विपक्ष से पूछे तीखे सवाल

तीन तलाक के 7 साल, जब मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को दी थी जीने की आजादी

\